आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच 12 मई को खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। अपने पिछले मैच में मुंबई ने आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया था, ऐसे में उनके हौसले बुलंद हैं। गुजरात के विरुद्ध भी मुंबई अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी। हालाँकि, उनके लिए यह इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि GT टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है। ऐसे में वो MI को कड़ी टक्कर देगी। वहीं, इस मुकाबले से पहले टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) गेंदबाजी को छोड़कर बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा शेयर किये इस वीडियो में वह काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। नेट्स में अभ्यास सत्र के दौरान शमी आगे बढ़कर जबरदस्त हिट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं और वो काफी अच्छे टच में लग रहे हैं। अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,कुछ हिट्स लगाने की कोशिश करें। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि शमी एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं जो बड़ी-बड़ी हिट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। भले ही आईपीएल में उनको ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता, लेकिन टीम इंडिया के लिए उन्होंने कई मौकों पर बहुमूल्य रन बनाये हैं। वहीं, उनकी गेंदबाजी की बात करें तो अब तक शानदार रही है। इस सीजन में अब तक शमी 11 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे हैं।डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में भी अभी तक अच्छा रहा है। उन्होंने 11 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को आठ में जीत और सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।