IPL 2023: 'झुकेगा नहीं..' पुष्पा स्टाइल में डायलॉग बोलते नजर आए ओबेद मैकॉय और कुलदीप सेन

'पुष्पा' स्टाइल में ओबेद मैकॉय और कुलदीप सेन (PC: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो जा रही है। खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भी इस बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी सीजन को लेकर सभी टीमों ने अपनी-अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हाल ही में टीम से जुड़े वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय (Obed McCoy) और कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) 'पुष्पा' स्टाइल में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी ओबेद मैकॉय के साथ कुलदीप सेन और केसी करियप्पा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में कुलदीप और मैकॉय चर्चित फिल्म 'पुष्पा' का सिंग्नेचर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों खिलाड़ी पुष्पा के स्टाइल में 'झुकेगा नहीं' डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं। जिसके बाद केसी करियप्पा वीडियो में नजर आते हैं और सी यू सून बोल कर तीनों खिलाड़ी चले जाते हैं। राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कैप्शन वीडियो में है।"

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट ।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications