इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आज 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए मुंबई का स्क्वाड पहले ही चेन्नई पहुंच गया था। बीते शुक्रवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया और इस दौरान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से खास तरीके से मुलाकात की, जिसका वीडियो मुंबई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
बता दें कि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे दोनों मुंबई से हैं और दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में साथ में काफी क्रिकेट खेला है। इसके अलावा दोनों दिग्गज टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी काफी समय साथ में बिताते हैं। इस बीच दोनों भारतीय खिलाड़ी अपने आगामी मैच के लिए चेपॉक के मैदान पर पसीना बहाते नजर आये। अभ्यास खत्म करने के बाद अजिंक्य रहाणे अपनी टीम के एक सदस्य के साथ MI कैंप के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे।
रहाणे को आते देखकर रोहित ने पीछे से कहा, 'तुम्हारा ही ग्राउंड है भाई।' वहां पहुंचते ही रहाणे ने सबसे पहले टीम के कोचिंग स्टाफ के मेंबरों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा से हाथ मिलाया और इशारों -इशारों में उनसे कुछ कहा, जिसे देखकर बाकी लोगों को भी अंदाजा हो गया इन दोनों ने इशारों में एक-दूसरे का हाल पूछ लिया।
MI ने इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
RO-AR ऐट चेपॉक स्टेडियम।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें जब वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ी थीं, तब चेन्नई सुपर किंग्स ने MI को 7 विकेटों से पराजित किया था। आज होने वाले मैच में मुंबई के पास चेन्नई को उनके घर में हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। हालाँकि, सीएसके एक मजबूत टीम है ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी।