चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस सीजन के पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को 15 रनों से हराकर 10वीं बार आईपीएल (GT vs CSK) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आईपीएल के इस मैच में एक ऐसी चीज देखने को मिली जो पहले कभी देखने को नहीं मिली है।दरअसल, इस मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर दर्शकों को हर एक डॉट बॉल पर एक पेड़ का आइकन देखने को मिल रहा था। ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था। आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच के दौरान हर एक डॉट बॉल पर पेड़ का साइन क्यों दिख रहा था।हर डॉट बॉल के बाद पेड़ का चिन्ह क्यों दिख रहा था?भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टाटा ग्रुप ने एक अच्छे अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत बीसीसीआई ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का काम शुरू किया है। इस अभियान के जरिए पहले क्वालिफायर मैच के दौरान खेले गए हर एक डॉट बॉल के बदले ये दोनों संस्थान 500 पेड़ लगाएंगे। इस ख़बर की पुष्टि इस मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रह कई कॉमेंटेटर्स ने की है। बीसीसीआई के इस अभियान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।A 7 V E N G E R S@A7vengers#GTvCSK #CSKvsGT #GTvCSK @BCCI The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 PlayoffsGreat Initiative By BCCI 51#GTvCSK #CSKvsGT #GTvCSK @BCCI The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 PlayoffsGreat Initiative By BCCI ❤️ https://t.co/ZMfKpToMSSRandeep Singh@RandeeprsbWhat a fantastic idea ! The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs. @BCCIWhat a fantastic idea ! The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs. @BCCI https://t.co/BdT6IA6SnHCricWatcher@CricWatcher11Great Innitiative by BCCI The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs.A step towards the better future #IPL2023 | #Qualifier1 | #GTvCSK twitter.com/i/web/status/1…3Great Innitiative by BCCI 👏The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs.A step towards the better future 🙌#IPL2023 | #Qualifier1 | #GTvCSK twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/HfMsfNA79bSavage@arcomedysBCCI is planting trees for every dot ball bowled in playoffs but KL Rahul is injured.10271952BCCI is planting trees for every dot ball bowled in playoffs but KL Rahul is injured. https://t.co/ClUf8zvE9Xइस मैच में गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों ने कुल 34 डॉल बॉल फेंकी तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कुल 50 डॉल बॉल फेंकी। इस तरह से इस पूरे मैच में 84 डॉट बॉल फेंके गए। इस हिसाब से बीसीसीआई अब कुल 42,000 पेड़ लगाने वाली है।बहराल, गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम 20 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस मैच को 15 रनों से हार गई। अब चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, उधर गुजरात की टीम अब एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के साथ क्वालिफायर-2 में खेलती हुई नजर आएगी।