IPL 2023 : यश दयाल 4 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले बने दूसरे गेंदबाज, आखिरी ओवर में लुटाये 31 रन

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

रविवार के दिन आईपीएल (IPL 2023) के पहले मुकाबले में काफी रोमांच भरा क्रिकेट देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को इस टूर्नामेंट की पहली हार थमाई है, जबकि 19वें ओवर तक गुजरात टीम ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। लेकिन अंतिम ओवर में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 5 लगातार छक्के लगाते हुए मैच का पासा पलट दिया। गुजरात के लिए आखिरी ओवर यश दयाल (Yash Dayal) ने करवाया और केकेआर टीम को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाते हुए इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इस दौरान यश दयाल आईपीएल की एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए।

Ad

आईपीएल इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने की लिस्ट में बेसिल थम्पी का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने 4 ओवर में 70 रन लुटाये थे बेसिल थम्पी ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दिए थे। लेकिन अब दूसरे नंबर पर यश दयाल का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। कोलकाता के खिलाफ यश दयाल ने 4 ओवर में 69 रन दे डाले। आखिरी ओवर से पहले उन्होंने 3 ओवर में 38 रन दिए थे लेकिन कप्तान राशिद खान ने भरोसा जताते हुए उन्हें मैच का आखिरी ओवर दिया और वह असफल रहे।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

बेसिल थम्पी और यश दयाल का नाम अब सबसे ऊपर काबिज है तो तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा ने साल 2013 में 66 रन दिए थे, तो इतने ही रन आईपीएल 2019 में मुजीब उर रहमान ने सनराइजर्स के खिलाफ लुटाये थे। पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में उमेश यादव का नाम है, जिन्होंने 10 साल पहले आरसीबी के खिलाफ 65 रन दिए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications