IPL 2024: पैट कमिंस या एडेन मार्करम कौन बनेगा SRH का अगला कप्तान? एबी डीविलियर्स ने दिया जवाब

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

आईपीएल (IPL 2024) के लिए ऑक्शन का समापन हो चुका है। इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया। उनके हैदराबाद टीम में शामिल होने के बाद कई दिग्गजों का मानना है कि पैट कमिंस आईपीएल के अगले सीजन में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि पिछले सीजन में हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्करम (Aiden Markram) करते हुए नजर आए थे। ऐसे में अगले सीजन टीम की कप्तानी कौन करेगा इसे लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हैदराबाद टीम के इसी बड़े सवाल पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) ने जवाब दिया है।

Ad

एबी डीविलियर्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर बात करते हुए कहा कि ‘मैं अभी भी कप्तान के रूप में एडेन मार्करम के साथ जाऊंगा। मैं उनके साथ खेल चुका हैं। उनके पास एक लीडर के रूप में काफी शानदार दिमाग है। मेरे अनुसार वह इस सीजन अच्छा करेंगे। हैदराबाद के इस टीम के साथ वह अच्छा काम करेंगे।'

एबी डीविलियर्स ने आगे कहा कि, ‘सनराइजर्स हैदराबाद में मुझे नहीं लगता कि जिन 8 विदेशी खिलाड़ियों के होने से कोई समस्या होगी। मुझे लगता है कि उनके पास एक बहुत अच्छी और संतुलित टीम है। वे इस साल नॉकआउट में पहुंचेंगे।’

एबी डीविलियर्स ने तो ऐडन मार्करम को हैदराबाद के कप्तान के रूप में चुना है। हालांकि पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें ही टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, पिछले कुछ समय में पैट कमिंस ने बतौर कप्तान काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा इसी साल वर्ल्ड कप पर भी ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में कब्जा किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications