आईपीएल (IPL 2024) के पहले मुकाबले में गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) को मात देकर अपना आगाज शानदार तरीके से किया है। चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को चेन्नई ने 8 गेंद और 6 विकेट रहते खत्म कर दिया। चेन्नई (Chennai Super Kings) के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नेतृत्व में टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत मिली और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद ऋतुराज पहले सुपर किंग्स के कप्तान रहे जिन्होंने चेन्नई के मैदान पर मुकाबला जीता है। मैच के बाद कप्तान गायकवाड़ ने टीम की पहली जीत पर बयान दिया।
मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, 'शुरुआत से ही हमने मुकाबले पर शिकंजा कसा हुआ था। 10-15 रन कम होते तो और अच्छा होता लेकिन आरसीबी ने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। मुझे लगता है मैच का टर्निंग पॉइंट फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट रहा था। मैं कप्तानी को काफी एन्जॉय कर रहा हूँ और मुझे नहीं लगा कि यह कोई अतिरिक्त दबाव है। हालांकि मेरे साथ मैदान पर माही भाई (एमएस धोनी) हैं।'
कप्तान गायकवाड़ ने टीम के बल्लेबाजों को लेकर आगे कहा कि, 'मेरे अनुसार हमारी टीम में हर एक बल्लेबाज कुदरती अच्छा स्ट्रोक प्लेयर है। अजिंक्य रहाणे ने भी काफी सकरात्मक बल्लेबाजी की। हर एक बल्लेबाज को उनका रोल पता है कि किस गेंदबाज को टारगेट करना है। सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टॉप-3 बल्लेबाजों में से कोई अंतिम ओवरों तक टिकता तो हमारे लिए और भी अच्छा होता।'
आपको बता दें कि आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। शानदार शुरुआत के बाद बेंगलुरु की टीम बीच में लड़खड़ा गई लेकिन अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने 95 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को 173/5 के स्कोर तक पहुँचाया। चेन्नई ने 174 रनों का लक्ष्य आसानी के साथ पा लिया चेन्नई के लिए शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा ने 66 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर मुकाबले को खत्म कर दिया।