आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उनके होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में 20 रनों से पटखनी दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने एमआई को 207 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, जिसे पाने में मेजबान टीम नाकाम रही। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), शिवम दुबे और एमएस धोनी ने बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया, तो गेंदबाजी विभाग में मथीसा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद चेन्नई के कप्तान ने टीम के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया रखी।
मुंबई के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, 'हमारे 'युवा विकेटकीपर' (एमएस धोनी) द्वारा निचले क्रम में तीन छक्के लगाने से टीम को काफी मदद मिली और मुझे लगता है कि यही हार और जीत का अंतर था। इस तरह के मैदान पर शुरुआत करने के लिए आपको 10-15 अतिरिक्त रनों की जरूरत होती है। हम 215-220 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की।'
ऋतुराज ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आगे कह कि, 'गेंदबाजी के लिहाज से हम अपने प्रदर्शन में काफी आगे थे। यहां तक कि पावरप्ले में भी। इस प्रकार के स्थानों पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में स्किल्स की आवश्यकता होती है। हमारे बेबी मलिंगा ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की और यॉर्कर फेंके। यहां तक कि तुषार और शार्दुल ने भी अच्छी गेंदबाजी की।' ऋतुराज ने अजिंक्य रहाणे से सलामी बल्लेबाजी करवाने के फैसले को लेकर कहा कि, 'जिंक्स (रहाणे) को हल्का सा निगल था। इसलिए उन्हें पहले भेज कर जल्दी से रन बनाने की योजना थी और मैं कही भी बल्लेबाजी कर सकता हूँ।' बता दें कि एमएस धोनी ने चेन्नई के लिए अंतिम ओवर में आकर लगातार तीन छक्के जड़े और गेंदबाजी में पथिराना ने 4 अहम बड़े विकेट अपने नाम किये।