CSK के गेंदबाज ने IPL में 2 बाउंसर के नियम के बताये बड़े फायदे, GT के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद दी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 7वां मुकाबला कल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच खेला गया। चेन्नई (Chenni Super Kings) ने आसानी के साथ इस मुकाबले को गुजरात (Gujarat Titans) के खिलाफ 63 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 206/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम केवल 143/8 का स्कोर बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे। बल्लेबाजी में शिवम दुबे के अलावा कप्तान ऋतुराज और रचिन रविन्द्र का अहम योगदान रहा लेकिन गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और दीपक चाहर ने भी टीम को जीत दिलाने में मदद की। मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर ने अपने प्रदर्शन और 2 बाउंसर के नियम को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत की है।

पॉवरप्ले में लगातार 3 ओवर डालने को लेकर दीपक चाहर ने कहा कि, 'जब से मैंने खेलना शुरू किया है, मैं पॉवरप्ले में 3 ही ओवर डाल रहा हूँ मैं इसका आदि हो चुका हूँ। मैं कोशिश करता हूँ कि नए नियमों के अनुसार ज्यादा से ज्यादा गेंदे जल्दी डाल दूँ। पहले आप ओवर की पहली 2-3 गेंद में बाउंसर डाल देते थे, तो बल्लेबाज फुल गेंद के लिए तैयार रहता था लेकिन अब 2 बाउंसर के नियमों के चलते तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिल रही है। पिच पर हमेशा बाउंस रहता है। गेंद भी इस तरह की परिस्थितियों में अपनी पकड़ मजबूत करती है और बाउंस भी अच्छा करती है। अब मैं सलाह के लिए माही भाई और ऋतुराज, दोनों की तरफ देखता हूँ।'

आपको बता दें कि दीपक चाहर ने गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 28 रन दिए और 2 विकेट प्राप्त किये। दीपक चाहर ने सबसे पहले शुभमन गिल और फिर ऋद्धिमान साहा को पवेलियन की राह दिखाई।

Quick Links