IPL 2024 : डेविड वॉर्नर ने शेफ बनकर दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स, साथी खिलाड़ियों के लिए बनाई जबरदस्त डिश

Neeraj
Picture Courtesy: Delhi Capitals Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Delhi Capitals Instagram Snapshots

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का बिगुल गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से बजा चुका है। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आये, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

इंस्टाग्राम पर सामने आये वीडियो में वॉर्नर होटल में पेशेवर शेफ की तरह अपने साथी खिलाड़ियों के लिए खाना बनाते नजर आये। डीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

यहां वादे के अनुसार हमारे मास्टर शेफ का खुलासा किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि आप शेफ डेवी द्वारा बनाई गई डिश का नाम बताएं।

गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन में कार दुर्घटना में चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम 14 में से सिर्फ पांच मैचों में जीत हासिल कर पाई थी और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।

हालाँकि, बतौर बल्लेबाज वॉर्नर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों द्वारा किसी ने उनका साथ निभाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मैचों में 36.85 की औसत से 526 रन बनाये थे, जिसमें छह अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं।

IPL 2024 से पहले डेविड वॉर्नर को राम जन्मभूमि के प्रतिकृति से सम्मानित किया गया

भारत में डेविड वॉर्नर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने भी कई मौकों पर भारत के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है। आईपीएल 2024 में डीसी अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। उससे पहले कुछ भारतीय फैंस द्वारा वॉर्नर को राम जन्मभूमि की प्रतिकृति भेंट की गई। सम्मानित होने के बाद स्टार बल्लेबाज को जय श्री राम कहते हुए भी सुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now