IPL 2024 : कप्तान ऋषभ पन्त ने DC की जीत पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, पृथ्वी शॉ और भारतीय गेंदबाज की तारीफ के बांधे पुल

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी पहली जीत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अर्जित कर ली है। पहले दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली ने टूर्नामेंट की मजबूत टीम को पटखनी दी और 2 महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किये। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने CSK के सामने 192 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा जिसे पाने मेहमान टीम नाकाम रही और मुकाबले को 20 रनों से गंवा दिया। इस जीत के बाद कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की तो पृथ्वी शॉ की वापसी पर भी अहम बयान दिया।

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये ऋषभ पन्त ने कहा कि, 'गेंदबाजों ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हमने अपनी गलतियों से सीखा है। पृथ्वी शॉ पिछले दो सप्ताह से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने सोचा कि अब उन्हें मौका देने का समय आ गया है और वह इस मौके पर खरे उतरे। अगर मुकेश कुमार डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सके तो यह बहुत अच्छा होगा लेकिन यह मैच दर मैच पर निर्भर करेगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे अपना 100 प्रतिशत देना होगा। शुरुआत में थोड़ा समय लगा क्योंकि मैंने पिछले 1.5 साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। हमेशा यह आत्म विश्वास था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैदान पर वापस आना जरूरी है।'

ऋषभ पन्त ने अपने बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था। कप्तान ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान एक हाथ से लगाये गए छक्के को लेकर ऋषभ पन्त ने कहा कि, '1.5 साल से इस शॉट को खेलने का इन्तजार कर रहा था। यह एक ऐसी चीज है जो मैंने अपने जीवन में बनाई है। अभी भी एक क्रिकेटर के रूप में सीख रहा हूँ।'

Quick Links