IPL 2024 : ‘आसान नहीं होगी ऋषभ पंत की वापसी...’, जानिए ऐसा क्यों कह गए पूर्व भारतीय दिग्गज 

New Zealand v India T20I Media Opportunity
तेजी से रिकवर हो रहे हैं ऋषभ पंत

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती दौर का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है। इस बार इस क्रिकेट की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी टी20 लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। आईपीएल के पहले मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) से होगा। वहीं दूसरे दिन 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच भिड़ंत होगी।

Ad

कयास लगाये जा रहे है कि इस आईपीएल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनकी वापसी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बड़ा बयान दिया है।

जियो सिनेमा पर ऋषभ पंत की आईपीएल 2024 में वापसी को लेकर बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि, ‘ऋषभ पंत काफी सकारात्मक हैं और एक ब्लॉकबस्टर खिलाड़ी हैं। वह जब भी आते हैं कुछ ऐसा करते हैं जिससे उनकी टीम को जीत मिल सके। आप हमेशा उन्हें देखना चाहते हैं। वह एक शानदार पैकेज हैं। इन सब बातों से ऊपर उस हादसे के बाद से वह काफी अच्छी तरह से रिकवर हुए हैं। उम्मीद यही है कि हम उन्हें फिर से छक्के लगाते हुए देखेंगे।’

पार्थिव ने आगे कहा कि ‘हालांकि पंत के लिए यह वापसी आसान नहीं होगी। हम सब जानते हैं कि लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी करना काफी मुश्किल होता है। वह इसके लिए मानसिक रूप से कितने तैयार और मजबूत हैं यह काफी मायने रखता है।’

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंत दोबारा मैदान पर वापस लौट पाएंगे। हालांकि कई सर्जरी से गुजरने के बाद भी पंत ने हिम्मत नहीं हारी और तेजी से रिकवर हुए। पंत हाल ही में मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए भी दिखे थे। फैंस को पूरी उम्मीद है कि उनका यह चहेता खिलाड़ी आईपीएल 2024 में मैदान पर उतकर फिर से अपना जलवा दिखाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications