Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 64th Match Toss Report: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले हुई टॉस को मेहमान टीम के कप्तान केएल राहुल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। यह इसलिए क्योंकि हमारी टीम आज जहाँ खड़ी और यही भरोसा हमारी टीम को मदद करता है। हमारी टीम में युवा गेंदबाजी है इसलिए उन्हें जल्दी से मैच खिलाना जरुरी है। हमारी टीम में अनुभवी बल्लेबाजी लाइन अप है इसलिए हम दबाव में खेल सकते हैं। हमारी टीम कुछ बदलाव हुए हैं।
टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करते क्योंकि हमने इस मैदान पर ऐसा ही किया है। हम बल्लेबाजी करके अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। हमारी टीम में भी 2 बदलाव है मेरी और गुलबदीन नायब की वापसी हुई है।
आईपीएल 2024 के 64वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, युधवीर सिंह, अरशद खान, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। दिल्ली की टीम को हार मिली तो उसका आगे जाने का रास्ता बंद हो जायेगा, जबकि लखनऊ के लिए भी हार से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है और केएल राहुल की टीम ने 3 में जीत दर्ज की है। वहीं, ऋषभ पंत की टीम को एकमात्र जीत इसी सीजन में मिली थी, जब 12 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में डीसी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।