IPL 2024: संजीव गोयनका को हुआ गलती का एहसास, केएल राहुल को बुलाया घर; SRH से हारने के बाद मचा था बवाल

संजीव गोयनका और केएल राहुल (photos: X)
संजीव गोयनका और केएल राहुल (photos: X)

KL Rahul and Sanjiv Goenka Controversy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस मुकालबे से पहले दिल्ली में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने अपने घर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए खास डिनर का आयोजन किया, जिसमें सभी खिलाड़ी शामिल हुए। इसी बीच दावत के दौरान कप्तान केएल राहुल और संजीव गोयनका की भी मुलाकात हुई और उसी दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं।

Ad

केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद का हुआ अंत

गौरतलब हो कि 8 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेला था, जिसमें टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच के बाद, राहुल पर गोयनका सार्वजानिक रूप से गुस्सा निकालते नजर आये थे। इस घटनाक्रम के वीडियो को देखने से साफ पता चल रहा था कि गोयनका अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आ रहे थे।

सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी चर्चा में बना रहा था और फैंस ने गोयनका को इस तरह के रवैये के लिए जमकर लताड़ भी लगाई थी। वहीं, ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि राहुल बाकी के बचे दो लीग मैचों में टीम की कमान नहीं संभालेंगे। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि राहुल ने दिल्ली जाने के लिए टीम से खुद को अलग कर लिया और वह स्क्वाड के साथ नहीं गए।

हालाँकि, इन सभी खबरों पर इस तस्वीर ने पूरी तरफ से विराम लगा दिया है। अब राहुल और गोयनका की आपस में गले मिलते हुए तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस दौरान राहुल को मुस्कुराते हुए भी देखा जा सकता है।

आप भी देखें यह तस्वीर:

Ad

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का मौका

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स इकलौती ऐसी टीम है, जिसने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की है। बाकी की टॉप 3 पोजीशन में जगह बनाने के लिए 6 टीमें रेस में बरकरार हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम भी शामिल है। लखनऊ टीम के अभी दो मैच बाकी हैं। ऐसे में उसे अपने दोनों मैचों को पहले बड़े अंतर से जीतना होगा और फिर बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications