Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 का 63वां मैच सोमवार, 13 मई को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाने वाला था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। इस तरह दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक साझा हुआ। इस तरह 19 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज केकेआर ने टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली और उसका क्वालीफ़ायर 1 में खेलना तय हो गया है। ऐसे में अब केकेआर के फैंस के लिए एक गजब का संयोग आया है, जो साबित करता है कि टीम तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा सकती है।
कोलकाता नाइटराइडर्स इस सीजन आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को कोलकाता में हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली थी। फिलहाल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद वह पहले स्थान पर है और उसका एक मैच राजस्थान रॉयल्स से शेष है। राजस्थान की टीम के अभी कुल दो मैच शेष हैं और अगर टीम दोनों में जीत हासिल करती है तो अंक तालिका में 20 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच जाएगी लेकिन केकेआर को दूसरे स्थान से कोई नहीं हटा पायेगा, क्योंकि सनराइज़र्स हैदराबाद अब सिर्फ ज्यादा से 18 अंक तक ही पहुँच सकती है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के चैंपियन बनने का टॉप 2 से क्या है संयोग
दरअसल, केकेआर ने इस सीजन से पहले सिर्फ 2012 और 2014 में अंक तालिका में टॉप 2 में लीग चरण का समापन किया है और दोनों ही बार टीम फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। केकेआर ने आईपीएल 2012 में 16 मैचों में 21 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया था। इसके बाद उन्होंने क्वालीफ़ायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी।
वहीं, आईपीएल 2014 में कोलकाता की टीम ने लीग स्टेज में 14 मैचों के बाद 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया था। इसके बाद, क्वालीफ़ायर 1 और फाइनल में पंजाब किंग्स को हराया था। इस तरह टीम दूसरी बार ख़िताब जीतने में सफल रही थी।
ऐसे में इस बार भी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ टॉप 2 का संयोग बन रहा है। इसी वजह से आसार लगाए जा रहे हैं कि यह टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन सकती है। हालाँकि, सिर्फ संयोग के आधार पर ऐसा होना संभव नहीं है, उसके लिए टीम को अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखना होगा।