IPL 2024 : कैमरन ग्रीन की जबरदस्त बल्लेबाजी पर दिनेश कार्तिक ने साझा किया खास वीडियो 

Neeraj
Picture Courtesy: Dinesh Karthik Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Dinesh Karthik Instagram Snapshots

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले फेज के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के साथ होगी। आईपीएल के 17वें सीजन में इस बार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) आरसीबी की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। ग्रीन को रेड जर्सी में खेलते हुए देखने के लिए टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी उत्साहित हैं।

कैमरन ग्रीन मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में हो रहा है। मैच के पहले दिन दाएं हाथ के बल्लेबाज ग्रीन जबरदस्त फॉर्म में नजर आये। उन्होंने 275 गेंदों पर नाबाद 174 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 5 छक्के निकले।

गुरुवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह बेड पर लेते हुए ग्रीन की इस शतकीय पारी को अपने मोबाइल पर लाइव देखते हुए एन्जॉय करते दिखे। इस दौरान कार्तिक ने कैमरे में देखते हुए कहा,

अच्छा खेले ग्रीन। मैं तुम्हें रेड कलर में खेलते देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन के बाद आरसीबी ने ग्रीन को मुंबई इंडियंस से कैश ट्रेड के जरिये अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था। आरसीबी ने कंगारू खिलाड़ी को 17 करोड़ 50 लाख का भुगतान किया है।

आईपीएल 2023 में मुंबई के लिए खेलते हुए ग्रीन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 50.22 की औसत और 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे। गेंदबाजी में ग्रीन में छह विकेट भी झटके थे।

दूसरी तरफ कार्तिक की बात करें, तो उन्होंने भी आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कार्तिक मौजूदा समय में डीवाई पाटिल टी20 में हिस्सा ले रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now