Moeen Ali leaves CSK Camp: आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के लीग चरण में अब सिर्फ 3 मुकाबले और खेले जाने हैं। इसके बाद प्लेऑफ की जंग शुरू होगी। चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं हुआ है। इसे हासिल करने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देनी होगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले ही स्टार ऑलराउंडर मोइन अली 22 मई से शुरू होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। अब इंग्लैंड जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया है।
मोइन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स को छठा टाइटल जीतने के लिए दी शुभकानाएं
बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में मोइन चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आये। इस दौरान वह काफी खुश भी दिखाई दिए। वीडियो के कैप्शन में मोइन ने लिखा, 'आप कभी नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन सीएसके टीम अद्भुत रही है। सभी प्रशंसकों और इस महान फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद। लड़कों को बाकी सीज़न के लिए शुभकामनाएँ। ट्रॉफी नंबर 6 लाओ।'
गौरतलब हो कि मोइन टीम के प्रमुख ऑलराउंडर्स में से एक थे। अहम मुकाबलों से पहले उनके इस तरह से इंग्लैंड वापस लौटने से चेन्नई को एक बड़ा झटका लगा है। फ्रेंचाइजी और फैंस को उनकी कमी काफी महसूस होगी।
आईपीएल 2024 में मोइन अली का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में मोइन अली ने 8 मुकाबले खेले और 25.60 की औसत और 130.61 की औसत से 128 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला। गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट हासिल किये।
मोइन अली की गैरमौजूदगी में अब सीएसके प्लेइंग XI में किस ऑलराउंडर को शामिल करती है ये देखने वाली बात होगी। मिचेल सैंटनर का नाम इसमें सबसे आगे चल रहा है, क्योंकि वो एक अनुभवी खिलाड़ी है और वो दबाव वाले मैचों में खेलना अच्छे से जानते हैं।