मोहित शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के राज खोले, बताया IPL 2024 में कैसे बल्लेबाजों को छकाया जाता है

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हो रहे आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच खेला गया। अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टीम ने 7 विकेटों की बड़ी जीत हासिल की। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में GT ने लक्ष्य को 20वें ओवर में बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर लिया। टाइटन्स की जीत के हीरो दिग्गज गेंदबाज मोहित शर्मा रहे, जिन्होंने मुकाबले की पहली पारी में 25 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। मोहित शर्मा को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये मोहित शर्मा ने कहा कि, 'धन्यवाद सर मुझे बताने के लिए कि मेरी उम्र दिन प्रति दिन बढ़ रही है। अभ्यास सामान्य है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल की स्थिति के अनुसार गेंदबाजी में विविधता का उपयोग कैसे किया जाए। गेंदबाजों के पास विविधता होती है लेकिन यह मायने रखता है कि उसका उपयोग कब और कैसे करना है। क्योंकि जब आपके दिमाग में दो गेंदें हों, बल्लेबाज भी तैयार हैं, वे धीमी बाउंसर के लिए तैयार हैं लेकिन वे विकेट के बाहर धीमी शॉर्ट गेंद के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए मैं मिक्स एंड मैच करता हूं। जब मैच ख़त्म हो जाता है, तो मैं यह सोचना पसंद करता हूँ कि मैंने कहाँ अच्छा प्रदर्शन किया और कहाँ नहीं। राशिद और नूर ने भी अच्छी गेंदबाजी की।'

आपको बता दें कि मोहित शर्मा ने अभिषेक शर्मा, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुन्दर के रूप में महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये। गुजरात ने 3 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है जबकि 1 में टाइटन्स को हार मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now