IPL 2024 : गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने बताये अपने फेवरेट पंजाबी गाने, कोच आशीष नेहरा ने दिए मजेदार जवाब

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आयोजित होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने वाली पंजाब की टीम को पिछले 2 मुकाबलों में करारी हार मिली है, जबकि टाइटन्स की टीम 3 में से दो मुकाबले जीतकर एक अच्छी लय में नजर आई है। पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले गुजरात के खिलाड़ियों ने भी एक वीडियो के जरिये अपना पंजाबी तड़का दिखाया है। कोच आशीष नेहरा से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने फेवरेट पंजाबी गानों की लिस्ट बताई है।

वीडियो की शुरुआत में युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन अपना फेवरेट सॉंग बताते हैं। उसके बाद आशीष नेहरा अपने खिलाड़ी को पसंदीदा पंजाबी गाने का नाम बताने को कहते हैं, तो खिलाड़ी दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का गाना डॉलर का नाम लेते हैं। इसके बाद दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान एनिमल फिल्म का अर्जन वेल्ली गाने को अपना फेवरेट बताते हैं। आशीष नेहरा सिद्धू मुसेवाला का 295 गाने को अपना फेवरेट बताते हैं, तो विजय शंकर मन भरिया गाने का नाम लेते हुए नजर आते हैं।

वीडियो में कई खिलाड़ियों से पूछा गया कि टीम का डीजे कौन सा खिलाड़ी है, तो ज्यादातर खिलाड़ियों ने शुभमन गिल का नाम लिया तो राहुल तेवतिया का नाम भी डीजे के रूप में सामने आया। राहुल तेवतिया ने 3 गानों के नाम लिए जो उन्हें बेहद ही पसंद है। आपको बता दें कि गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए खेलते हैं। ऐसे में उन्हें काफी पंजाबी गानों का ज्ञान है। अंत में मोहित शर्मा और उनके बेटे ने भी अपनी चॉइस बताई जबकि आशीष नेहरा के बेटे ने पंजाब किंग्स टीम के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार के गाने पग को अपना पसंदीदा बताया है।

Quick Links