IPL 2024: ‘मैं अप्लाई नहीं करूंगा...,’ रिकी पॉन्टिंग के बाद एक और दिग्गज ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने से किया इंकार 

एंडी फ्लावर ने भी किया भारत के हेड कोच बनने से इंकार (Photo Courtesy: LSG X)
एंडी फ्लावर ने भी किया भारत के हेड कोच बनने से इंकार (Photo Courtesy: LSG X)

Andy Flower on Indian Head Coach: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच बीसीसीआई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए अगला हेड कोच खोजने की तलाश तेजी से कर रही है। इसी क्रम में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर जैसे कई दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं जो भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनने के दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इसी तलाश के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने खुलासा करते हुए कहा था कि बीसीसीआई की ओर से उन्हें भी कोच बनने का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

Ad

रिकी पॉन्टिंग के बाद अब एक और दिग्गज एंडी फ्लावर का नाम सामने आ रहा है। भारतीय हेड कोच पद के लिए एंडी फ्लावर के नाम की भी चर्चा की जा रही थी लेकिन खुद फ्लावर ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

मैं अप्लाई नहीं करूंगा - एंडी फ्लावर

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच रहे एंडी फ्लावर ने एलिमिनेटर मुकाबले में टीम की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘मैंने भारत के हेड कोच पद के लिए अप्लाई नहीं किया है और मैं इसके लिए आवेदन नहीं करूंगा। मैं लीग में इस समय अपनी भागीदारी से खुश हूं और मैं वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं। यह काफी आकर्षक काम है और मैंने कुछ अद्भुत संगठनों के साथ काम कर रहा हूं। मैं अभी अपने काम से खुश हूं।’

Ad

एंडी फ्लावर के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह इंग्लैंड टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड की टीम का हेड कोच का पद संभाला था। उनके कोचिंग में ही इंग्लैंड ने भारत में आकर टेस्ट सरीज जीती थी।

आईपीएल 204 के पहले ही आरसीबी ने नए हेड कोच का एलान करते हुए एंडी फ्लावर को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके कोच बनने के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया। लीग के शुरुआती फेज में पिछड़ने के बाद आरसीबी ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर पर प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही आरसीबी का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications