RCB Coach Reveals Team Auction Strategy : आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर समाप्त होने के बाद टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात के लिए टीम की तारीफ की है कि पहले सात में से 6 मैच हारने के बावजूद आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके अलावा उन्होंने टीम के ज्यादा अच्छा ना कर पाने कारण भी बताया। एंडी फ्लावर ने टीम की गेंदबाजी पर सवाल उठाए और कहा कि आरसीबी को अगर आईपीएल में सफल होना है तो फिर चिन्नास्वामी में खेलने के लिए काफी ज्यादा स्किल वाले गेंदबाजों की जरुरत है। फ्लावर के मुताबिक इस मैदान पर पेस से काम नहीं चलेगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक और सीजन आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। टीम इस बार भी प्लेऑफ से आगे नहीं जा पाई। अहमदाबाद में खेले गए एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। टीम की इस हार से हर कोई निराश दिखाई दिया।
चिन्नास्वामी में स्किल वाले गेंदबाजों की जरुरत है - एंडी फ्लावर
वहीं मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेड कोच एंडी फ्लावर ने बताया कि टीम में क्या बड़ी कमी रह गई जिसे वो अगले सीजन पूरा करने की कोशिश करेंगे। फ्लावर ने कहा,
जहां तक अगले साल प्लेयर्स के चयन का सवाल है तो अभी इस बारे में बात करना काफी जल्दबाजी होगी। मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मेरा ये मानना है कि चिन्नास्वामी के मैदान की कुछ अपनी खासियत है, जिसका फायदा हमें उठाना चाहिए। आपको इस ग्राउंड पर निश्चित तौर पर काफी ज्यादा स्किलफुल गेंदबाजों की जरुरत है। सिर्फ पेस से यहां पर काम नहीं चलने वाला है। अगर चिन्नास्वामी में सफल होना है तो फिर आपको स्किल के साथ-साथ काफी दिमाग के साथ गेंदबाजी करनी होगी। जो गेंदबाज एक खास प्लान के तहत गेंदबाजी कर सकें, वही इस मैदान में सफल हो सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में पावर हिटर बल्लेबाजों की जरुरत है।
आपको बता दें कि आरसीबी के गेंदबाज चिन्नास्वामी के मैदान में काफी महंगे साबित हुए हैं और टीम के अच्छा ना कर पाने का ये काफी बड़ा कारण रहा है।