RCB IPL Playoffs Record : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक और सीजन आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। टीम इस बार भी प्लेऑफ से आगे नहीं जा पाई। अहमदाबाद में खेले गए एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए।
आरसीबी की टीम ने अभी तक आईपीएल इतिहास में 15 बार प्लेऑफ का मुकाबला खेला है और इस दौरान उन्हें सिर्फ 5 ही मैचों में जीत मिली है और बाकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
हम आपको आरसीबी को प्लेऑफ मैचों में मिली पांच दिल तोड़ देने वाली हार के बारे में बताते हैं।
5. आईपीएल 2010 vs मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2010 का पहला सेमीफाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ 35 रन से जीत हासिल की थी। पहले खेलते हुए मुंबई ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए थे और जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना पाई थी।
4.आईपीएल 2015 vs चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2015 के सीजन के दौरान आरसीबी को क्वालीफायर 2 में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रांची में खेले गए मैच में 3 विकेट से हरा दिया था। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 139 रन बनाए थे और सीएसके ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया था।
3.आईपीएल 2021 vs केकेआर
आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में आरसीबी को केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 7 विकेट पर सिर्फ 138 रन बनाए थे और जवाब में केकेआर ने 6 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया था और आरसीबी का सपना तोड़ दिया था।
2.आईपीएल 2022 vs राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2022 के दौरान भी आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से ही क्वालीफायर 2 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वो भी मुकाबला अहमदाबाद में ही खेला गया था। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए थे और जवाब में राजस्थान ने उस टार्गेट को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था।
1.आईपीएल 2024 vs राजस्थान रॉयल्स
ऐसा लगता है कि आईपीएल 2022 का रिपीट टेलीकास्ट आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में हुआ। इस मैच में भी अहमदाबाद में ही राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम ने 6 विकेट खोकर टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया।