आईपीएल 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन हाल ही में समाप्त हुआ है। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर बोलियां लगाई गई। फ्रेंचाइजियों ने पैसों की बारिश करते हुए कई खिलाड़ियों को मालामाल बना दिया। इस ऑक्शन में युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) पर भी बोली लगी और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया। चेतन सकारिया अब आईपीएल के अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अपना दमखम लगाते हुए नजर आएंगे। केकेआर में शामिल हुए सकारिया ने हाल ही में अपने उस अनुभव को साझा किया जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड के किंग और केकेआर के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पहली बार करीब से देखा था।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए चेतन सकारिया ने कहा कि ‘मैं इससे पहले भी शाहरुख खान सर को करीब से देख चुका हूं। जब मैं शारजाह में हुए आईपीएल के दौरान आरसीबी के लिए बतौर नेट गेंदबाज काम कर रहा था तो उस वक्त शाहरुख सर नेट्स में सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए आए थे। मैं यह देखकर दंग रह गया था। यह एक मेगा स्टार को इतने करीब से देखने का एक बड़ा अवसर भी था।’
वहीं आईपीएल के अगले सीजन में शाहरुख खान से मिलने के अवसर पर चेतन सकारिया ने कहा कि ‘वास्तव में शाहरुख सर से मिलने के लिए मैं उत्सुक हूं। मैं अपने जीवन में एमएस धोनी और विराट कोहली जैसै मेगा स्टार्स से मिल चुका हूं। मैं जब शाहरुख खान सर से मिलूंगा तो आश्चर्यचकित रह जाऊंगा।’
चेतन सकारिया ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की है। चेतन सकारिया ने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि ‘श्रेयस भाई का एक अलग वाइब है। वह एक शांत व्यक्तित्व के इंसान हैं। जो काफी सुलझे हुए रहते हैं। वह अपने खेल के बारे में जानते हैं और खुद का समर्थन करते हैं और इसके लिए मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूं।’