IPL 2024 : भारत को मिला खतरनाक डेथ बॉलर!, KKR के अभ्यास मैच में युवा गेंदबाज ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

Picture Courtesy: Sakib Hussain Instagram
Picture Courtesy: Sakib Hussain Instagram

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जाना है। यह मैच 22 मार्च को एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में इस बार कई युवा भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर भी सभी फैंस की नजरें टिकी होंगी। इसमें बिहार के युवा तेज गेंदबाज साकिब हुसैन (Sakib Hussain) का नाम भी शामिल है।

साकिब आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने उन्हें मिनी ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था। 19 वर्षीय गेंदबाज पहली बार आईपीएल में खेलता हुआ नजर आएगा। इससे पहले वह इस मेगा लीग में नेट गेंदबाज के तौर पर कई फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी गेंदबाजी को देखकर ही केकेआर ने ऑक्शन में उनके ऊपर दांव लगाया था।

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले केकेआर टीम ने दो प्रैक्टिस मैच खेले और दूसरे मैच में साकिब ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाए। मैच के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के विरुद्ध खेलने को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।

केकेआर द्वारा इंस्टाग्राम पर सामने आये वीडियो में उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा कि, 'बहुत अच्छा लगा है। मैंने मुंबई में अपनी स्लोवर गेंदबाजी पर काफी काम किया था जिसमें कोचों ने मदद भी की।' इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के विरुद्ध खेलने पर कैसा महसूस हो रहा है, इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, गंदा बॉल फेंकेंगे तो मारेगा। अपना काम है बस अच्छा करना।'

इसके बाद उनसे पूछा गया कि, 'मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर और सुनील नारेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके कैसे लग रहा है?' इसके जवाब में साकिब ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। रसेल और नारेन को टीवी पर खेलते हुए देखता था, अब ड्रेसिंग रूम साझा करने पर अच्छा लग रहा है। इससे ज्यादा क्या अच्छा हो सकता है मेरे लिए।'

आप भी देखें यह वीडियो:

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications