न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को आईपीएल 2024 के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए देकर मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में शामिल किया है। 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस कीवी खिलाड़ी पर दिलचस्पी दिखाई थी। न्यूजीलैंड के उभरते हुए इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 की नीलामी में अपना नाम सामने आने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रचिन के मुताबिक नीलामी में उनका नाम सामने आना उनके लिए एक अजीब एहसास की तरह था।
आईपीएल 2024 का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के दौरान बताया है कि
यह मेरे लिए एक अजीब एहसास था। यह वास्तव में रोमांचक है कि आप आईपीएल देखते हुए बड़े हुए हैं। अपने आप को टीवी पर बढ़ते देखना हमेशा अजीब होता है।
रचिन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने डैरिल मिचेल को भी 14 करोड रुपए देकर अपने साथ जोड़ा है। मिचेल ने रचिन और सेंटनर के साथ एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करने की उत्सुकता व्यक्त की है और कहा है कि
जब हम लगभग 12 साल के थे, तब से मैं सेंटनर के साथ बड़ा हुआ हूं। और अब टीम में डेवोन और रचिन भी होंगे, बहुत मजा आने वाला है। और फिर से बहुत सारे भारतीय खिलाड़ी मिलेंगे। आईपीएल के बारे में यह अच्छी बात है कि आपको कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिलता है। इसलिए वास्तव में मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं।
मिचेल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों के एक स्थापित खिलाड़ी हैं जिन्होंने 20 टेस्ट, 39 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं। पिछले सीजन में इस दिग्गज खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। उनका आखिरी सीजन 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ था। जिस दौरान वह केवल दो ही मैच का हिस्सा बने थे और 33 रन बनाया था।