जसप्रीत बुमराह ने MI के लिए हासिल की बड़ी उपलब्धि, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने

Neeraj
आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह पहुंचे तीसरे नंबर पर (PC: Espn)
जसप्रीत बुमराह आईपीएल के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं

रविवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने दिल्ली को 29 रनों से शिकस्त दी और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैच में दो विकेट झटके। इसी के साथ बुमराह ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।

बता दाएं कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 124वें मैच में हासिल की। बुमराह अब आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।

इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर ड्वेन ब्रावो का नाम शामिल है। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। 40 वर्षीय ब्रावो ने सीएसके के लिए 116 मैच खेले और 22.47 की औसत से 140 विकेट झटके। इस दौरान 4/42 उनका सर्वश्रेठ प्रदर्शन रहा।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक अपने आईपीएल करियर में 133 मैच खेले हैं और 26.09 की औसत से 147 विकेट झटके हैं। 5/19 उनका सर्वश्रेठ प्रदर्शन है।

मौजूदा समय में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले सुनील नारेन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। केकेआर के लिए खेलते हुए नारेन ने अब तक खेले 165 मैचों मैचों में 25.84 की औसत से 166 विकेट हासिल किये हैं।

लसिथ मलिंगा आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेले 122 मैचों में 19.79 की औसत से 170 विकेट झटके। इस दौरान 5/13 उनका सर्वश्रेठ प्रदर्शन रहा है।

Quick Links