IPL 2024 में कल किसका मैच है?

KKR और GT ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है (Photo Courtesy : IPL Website)
KKR और GT ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है (Photo Courtesy : IPL Website)

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, 63rd Match: आईपीएल 2024 में 13 मई, सोमवार को सीजन का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा। प्लेऑफ के दृष्टिकोण से मुकाबले की अहमियत गुजरात के लिए काफी ज्यादा है, जबकि केकेआर ने पहले ही अंतिम चार में जगह बना ली है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम 12 मैचों में से 5 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंतिम यानी 8वें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता की टीम 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है।

शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं लेकिन टीम न लगातार तीन हार के बाद पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की है। ऐसे में अगर केकेआर के खिलाफ जीटी को हार मिलती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुँचने का सपना टूट जायेगा। कप्तान गिल और साईं सुदर्शन ने पिछले मुकाबले में बतौर ओपनर शतक जड़े थे और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई थी। वहीं, गेंदबाजी में भी मोहित शर्मा और राशिद खान का प्रदर्शन मिला जुला रहा है।

दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स का फॉर्म इस सीजन शानदार चल रहा है। प्लेऑफ्स में जगह बनाने वाली केकेआर पहली टीम बनी है। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराकर केकेआर ने अपनी 9वीं जीत प्राप्त की है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर के सभी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे है।

आईपीएल 2024 के 63वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now