आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का रोमांच जारी है और आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के खिलाफ 8 विकेटों से आसान से जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीम की मौजूदा सीजन में यह चौथी जीत है और वे अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पता चल रहा है कि शायद वह टॉस के समय मैच जीतने के लिए एक टोटका करते हैं।
दरअसल, टॉस के समय सिक्का उछालने से पहले अय्यर सिक्के को किस करते हैं और अब तक टूर्नामेंट में उन्होंने दो बार ऐसा किया है। इस दौरान दोनों मौकों पर केकेआर ने जीत दर्ज की है। पहली बार अय्यर ने ऐसा सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मैच में किया था, जिसमें उनकी टीम चार रन से जीती थी। इसके बाद आज के मैच में लखनऊ के खिलाफ हुए मैच से पहले उन्होंने इस ट्रिक को इस्तेमाल किया।
आप भी देखें यह वीडियो:
बहरहाल, केकेआर के फैंस अय्यर के इस टोटके से जरूर खुश होंगे क्योंकि उनकी टीम जीत रही है और प्लेऑफ़ में पहुंचने की रेस में तेजी से आगे बढ़ रही है।
फिल साल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेली तूफानी पारी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और एलएसजी के बीच हुए मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट का तूफान देखने को मिला। लखनऊ ने केकेआर के सामने जीत के लिए 162 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उसने 15.4 ओवरों में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
केकेआर की ओर से साल्ट ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 89* रन बनाये, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया।