IPL 2024 : 'क्रिकेट केवल बल्लेबाजों के बारे...', सुनील नरेन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के बीच खेले गए आईपीएल (IPL 2024) के 16वें मुकाबले में केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 85 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तरफ बढ़ाया था। सुनील नरेन आमतौर पर मुख्य गेंदबाज के रूप में जाने जाते है लेकिन आईपीएल में वह कई मौकों पर सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं और कई बार तूफानी अंदाज में पारियां खेल चुके हैं।

दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात की उनके द्वारा मिली शुरुआत से केकेआर 272/7 के बड़े स्कोर तक पहुँच पाई। दिल्ली लक्ष्य का पीछा करते हुए 166 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले को 106 रनों से गंवा दिया।

मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने आये सुनील नरेन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, 'ऐसा कहते हैं कि क्रिकेट केवल बल्लेबाजों के बारे में ही है, तो एक बल्लेबाज के रूप में अपना योगदान देने के लिए मैं तैयार हूँ लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी अभी भी एन्जॉय करता हूँ।' बल्लेबाजों की टीम मीटिंग न अटेंड करने को लेकर सुनील नरेन ने कहा कि, 'मेरी एक ही भूमिका है और जितना कम मैं जानता रहूँ यह मेरे लिए उतना ही बेहतर है।' इसके बाद उन्होंने अबू धाबी नाइट राइडर्स में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने को लेकर आगे कहा कि, 'हमारे पास वहां पर्याप्त बल्लेबाज थे। इसलिए मेरी जरूरत नहीं थी और अंत में टीम को यही चाहिए। अगर उन्हें मेरी बल्लेबाजी की जरूरत होगी तो मैं बल्लेबाजी करूंगा।'

सुनील नरेन ने अंत में फिल साल्ट के साथ सलामी जोड़ी व टीम को मिली बड़ी जीत पर कहा कि, 'सॉल्ट आक्रामक बल्लेबाज हैं और तेज स्कोरिंग करता है, इसलिए सारा दबाव मुझ पर नहीं होता। ऐसे विकेट पर हम बड़े अंतर से जीतना चाहते थे ताकि टूर्नामेंट के अंत में मदद मिल सके।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now