आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियों का बिगुल आज से बज चुका है। सभी टीमों ने आज अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर दी है। इस क्रम में आईपीएल का खिताब दो बार अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी अपनी लिस्ट साझा की। आईपीएल के अगले सीजन के पहले केकेआर ने कई बड़े फैसले करते हुए शार्दूल ठाकुर समेत 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
केकेआर की रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम का प्रदर्शन औसत रहा था। टीम ने पिछले सीजन 14 मुकाबले खेले थे। इसमें से केकेआर सिर्फ 6 मुकाबले अपने नाम कर सकी थी जबकि 8 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम को पिछले सीजन बड़ा झटका भी लगा था जब टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे।
ऐसे में केकेआर अब आईपीएल 2024 में बिल्कुल नई शुरुआत करना चाहती है। इसलिए टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर अपने पर्स की राशि बढ़ाई है। अब केकेआर आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर अपना दाव लगाएगी जिसके दम पर वह अगले सीजन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर आगामी ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों पर अपना दाव लगाती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्यन देसाई, डेविड वीजे, नाराणय जगदीसन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साऊदी, जॉनसन चार्ल्स।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, जेसन रॉय।