राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का शानदार आगाज किया है। टीम ने पहले मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला जमकर चला था। रियान ने मुकाबले में 29 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान रियान पराग और संजू सैमसन के बीच मैदान पर खास बातचीत भी हुई थी। जिसका खुलासा पराग ने किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पराग ने संजू सैमसन को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘जब मैं संजू भैया के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने कुछ शॉट बनाए उसे लेकर मैं उनको लगातार तंग कर रहा था और कह रहा था कि मुझे एक हिट लगाने दें और वह मुझे कह रहे थे नहीं-नहीं आज का विकेट आसान नहीं है। हमने यहां अभ्यास भी किया है लेकिन आज का विकेट मुश्किल है। गेंद काफी नीचे आ रही थी और वह मुझे लगातार मना कर रहे थे।’
रियान पराग ने आगे कहा कि ‘अगर मेरे साथ वह नहीं होते तो मैं वह शॉट खेलने की कोशिश करता और हो सकता था कि वह हिट होता या ना भी होता लेकिन रिस्क की गुंजाइश कम होने पर आप अपनी पारी को लंबा खींच पाते हैं और अपनी टीम को एक बेहतर पोजिशन में ला पाते हैं।’
रियान पराग कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से पहले रणजी ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। अपने इसी फॉर्म को पराग ने आईपीएल में भी बनाकर रखा है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मुकाबले में रियान पराग ने 43 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों पर 82 रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।