आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) को एकतरफा 33 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर जायंट्स ने 164 रनों का लक्ष्य टाइटन्स को दिया, जिसके जवाब में मेहमान टीम 130 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले को बड़े अंतर से गंवा दिया। मेजबान टीम की जीत के हीरो सभी गेंदबाज रहे जिसमें सबसे ऊपर नाम यश ठाकुर (Yash Thakur) का रहा। यश ठाकुर ने आईपीएल करियर में पहली बार एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किये। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दायें हाथ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने अपने प्रदर्शन और शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि मैं अपने पहले पांच विकेट हॉल और अपने पहले प्लेयर ऑफ द मैच से बहुत खुश हूं। शुभमन गिल के लिए हमारे पास जो योजना थी, उसके तहत हमारे पास लेग साइड पर दो फील्डर थे। इसलिए, हमें पता था कि गिल जगह बनाकर शॉट खेलने की कोशिश करेंगे। राहुल भैया ने मुझसे कहा कि मैं अपनी योजनाओं पर कायम रहूं और हमें इसी तरह विकेट मिलेगा।'
यश ठाकुर ने केएल राहुल से मिले सपोर्ट को लेकर आगे कहा कि, 'हमारे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मयंक को चोट लग गई। लेकिन राहुल भैया ने मुझसे कहा कि यह मेरा दिन है और मैं एलएसजी को मैच जिताऊंगा। पिछले दो सीजन में हम गुजरात के खिलाफ नहीं जीत पाए थे और आज हम जीत गए इसलिए बहुत खुशी हैं। शुभमन गिल का विकेट मेरा सबसे पसंदीदा विकेट रहा।'
यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ 3.5 ओवर डाले और 30 रन देकर 5 अहम विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या को 3 और नवीन-उल-हक व रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता हाथ लगी।