इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैरेबियाई बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने बल्ले से जबरदस्त तूफान मचाया था। रोमारियो ने मैच में मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में 32 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी की तारीफ कई क्रिकेट दिग्गजों ने जमकर की थी। इसी लिस्ट में उनके हमवतन और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) का भी नाम जुड़ गया है। जोसेफ ने रोमारियो की तारीफ करते हुए कहा कि वह गेंद को दूर तक मार सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोमारियो की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली गई शानदार पारी को दिखाया गया है। इस वीडियो में ही शमार जोसेफ ने कहा कि ‘हम एक ही जगह से क्रिकेट खेलने आए हैं। उनको जानना और उनके साथ रहना वह काफी अच्छे इंसान हैं। वह हमेशा सलाह देते हैं कि मैच में कैसे जाए और कड़ी ट्रनिंग करें और वह करे जो आपके लिए सबसे बेहतर है।’
शमार जोसेफ ने रोमारियो को उनकी पारी के लिए बधाई देते हुए कहा कि ‘उनको शुभकामनाएं। वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं जो गेंद को दूर तक मार सकते हैं। इसलिए अच्छे काम को जारी रखे और खेल के हर पल का आनंद ले।’
आपको बता दें कि रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 39 रन बनाए थे। उन्होंने दिल्ली के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नार्टजे के खिलाफ आखिरी ओवर में 32 रन बनाए थे। इस ओवर में रोमारियो ने 2 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उनके धमाकेदार बल्लेबाजी के दमपर ही मुंबई की टीम 234 रनों का बड़ा स्कोर बना सकी। रोमारियो ने बल्ले में धमाके के साथ-साथ गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किए थे। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था।