Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, 34th Match Toss Report : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले का टॉस के सिक्का मेजबान टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल इतिहास में लखनऊ पहली टीम बनी है जिसने लगातार 5 टॉस अपने नाम किये है।
टॉस जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। इस मुकाबले के लिए पिच अच्छी और ओस का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आशा करते हैं कि 40 ओवर का अच्छा मैच हो। हमारी टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को खेलने का मौका मिला है।'
टॉस के बाद मेहमान टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। हमने पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई को हराकर हमारी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। हम जीत का सिलसिला जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं हर कोई विश्वास से भरा हुआ है। हमारी टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं डेरिल मिचेल के स्थान पर मोइन अली और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर दीपक चाहर को जगह मिली है।'
IPL 2024 के 34वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हूडा, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मैट हेनरी, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मथीसा पथिराना, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों का आमना-सामना अभी तक केवल 3 बार हुआ है, जिसमें 1 में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है, तो 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है जबकि पिछले साल इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन इस बार दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। मौजूदा फॉर्म और जीत के सिलसिले को देखते हुए चेन्नई का पलड़ा लखनऊ के खिलाफ भारी नजर आता है।