IPL 2024 : ‘देखो मां मैं उड़ सकता हूं...’ RCB के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने के बाद मयंक यादव ने कही खास बात

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) का जलवा अब तक फैंस को जमकर देखने को मिला है। 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपनी तेज गेंदों से कमाल कर मयंक ने लखनऊ के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था। अपने शानदार प्रदर्शन के बाद मयंक ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को लेकर खास बात लिखी और इमोशनल पोस्ट साझा किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का विकेट लेने के बाद हवा में उड़कर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, मयंक ने जिस गेंद पर कैमरन ग्रीन को आउट किया था वह काफी कमाल की थी। मयंक की यह गेंद गुड लेंथ पर पिच हुई और सीधी हो गई। इस पर कैमरन ग्रीन ने डिफेंस करने का प्रयास किया हालांकि वह चूक गए और गेंद सीधा उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी।

अपने इस खास पोस्ट के साथ मयंक ने कैप्शन में लिखा कि, ‘देखो मां मैं उड़ सकता हूं।’ मयंक द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। अब तक आईपीएल 2024 में दो मुकाबले खेलने वाले इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से कई दिग्गजों को अपना फैन बनाया है। तेज रफ्तार के साथ-साथ मयंक यादव की लाइन लेंथ भी काफी शानदार रहती है। जिस कारण बल्लेबाजों उनके खिलाफ आसानी से रन नहीं बना पाते हैं।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मयंक यादव ने 4 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। उनके शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया था। मयंक गेंदबाजी में जिस कमाल की लय में नजर आ रहे हैं वह उसे आने वाले मुकाबलों में भी बनाकर रखना चाहेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now