आईपीएल 2024 (IPL) का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेला गया। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवा खिलाड़ी शशांक सिंह को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी (29 गेंद 61 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मिलर नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह केन विलियमसन को शामिल किया गया। उन्होंने 22 गेंद पर 26 रन बनाए और साई सुदर्शन ने भी 19 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शुभमन गिल भी एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने इस सीजन की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली। गिल ने 48 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 89 रन बनाए। जबकि निचले क्रम में राहुल तेवतिया ने भी 8 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को 199 के स्कोर तक पहुंचाया।
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने सिर्फ 70 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान शिखर धवन सिर्फ 1 ही रन बना सके। जॉनी बेयरेस्टो ने 22 और प्रभसिमरन सिंह ने 35 रनों की पारी खेली। सैम करन और सिकंदर रजा फ्लॉप रहे। हालांकि मुश्किल परिस्थिति में दो युवा प्लेयर्स शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने टीम को संभाल लिया। आशुतोष को इम्पैक्ट सब के रुप में लाया गया। शशांक ने 29 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 61 और आशुतोष ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।