IPL 2024 : मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुआ इंग्लैंड का नया खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बड़ी वजह से हुआ बाहर

Rahul
England v New Zealand - 1st Vitality T20I
ल्युक वुड ने अभी तक 2 वनडे और 5 टी20 मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं

आईपीएल (IPL 2024) का आगाज अब चंद दिनों दूर रह गया है। सभी टीमों के युवा और दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक अपनी टीम के साथ जुड़ते जा रहे हैं। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से विराट कोहली जुड़े तो मुंबई इंडियंस टीम से पूर्व दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा जुड़ गए हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस टीम को आगामी सीजन से पहले एक बड़ा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ इस साल मुंबई का प्रतिनिधित्व नहीं कर पायेंगे। जेसन गंभीर चोट के चलते आईपीएल के 17वें सीजन से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनके स्थान पर इंग्लैंड के युवा गेंदबाज ल्युक वुड अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए हैं।

ल्युक वुड ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था, जहाँ उनका प्रदर्शन पेशावर जाल्मी के लिए अच्छा रहा था। इंग्लैंड के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभी तक 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया है। हालाँकि उनका टी20 रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। ल्युक वुड ने अभी तक कुल 140 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 147 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल की शुरुआत में मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुसीबत

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल की शुरुआत में ही कई परेशानियां खड़ी हो गई है। जेसन बेहरनडॉर्फ के अलावा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका भी बांग्लादेश सीरीज में चोटिल हो गए है। ऐसे में वह भी शुरूआती मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं, इसलिए शुरूआती मुकाबलों में भी उनका खेलना तय नहीं है। जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा और अर्जुन तेंदुलकर के रूप में टीम के पास तेज गेंदबाज मौजूद हैं और कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनका साथ देते हुए नजर आयेंगे। मुंबई अपना पहला मुकाबला गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी।

Quick Links