आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए सभी टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों के बीज आज सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। फैंस की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। आरसीबी ने हालांकि अपने लिस्ट से फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, इसका कारण टीम के बड़े खिलाड़ियों का रिलीज करना है। जिसमें वनिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल जैसे नाम शामिल हैं।
आईपीएल 2023 की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन मिलजुला गया है। आरसीबी ने पिछले सीजन 14 मुकाबले खेले थे। इसमें से 7 मुकाबले में टीम को हार मिली थी जबकि 7 मुकाबले में आरसीबी ने बाजी मारी थी। हालांकि विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भरी यह टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी और टीम को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा था।
आरसीबी आईपीएल इतिहास में एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में आईपीएल 2024 से पहले होने वाले ऑक्शन में आरसीबी नए और ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाना चाहेगी जो टीम को अगले सीजन में पहला खिताब दिला सकें। आरसीबी ने इस बार 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। आरसीबी के पास अब पर्स में 40.75 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर अपनी किस्मत आजमाती है।
आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
जोश हेज़लवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव
आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विषाक विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार