Ricky Ponting vs Prithvi Shaw Fight: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आज अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने उतरी है। दोनों टीमों के बीच कमाल का मुकाबला खेला गया। मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। मुकाबले में दिल्ली की टीम एक बदलाव के साथ उतरी। दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बाहर रखने का फैसला किया। टीम के इस फैसले के बाद शॉ काफी हैरान नजर आए। टीम के फैसले के बाद शॉ और रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) के बीच बहस भी हुई।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें पृथ्वी शॉ टॉस के बाद गुस्से में नजर आ रहे हैं। पृथ्वी और रिकी पॉन्टिंग के बीच तीखी बहस होते हुए नजर आती है। तस्वीर देख यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से बाहर होकर काफी नाराज हैं और रिकी पॉन्टिंग पृथ्वी को समझाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के शानदार बल्लेबाज हैं। उनका बल्ला टीम के लिए जमकर चलता है। ऐसे में उनका बाहर होना सबके लिए हैरान करने वाला फैसला रहा।
पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में नहीं रहने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से तूफानी 84 रनों की पारी खेली। जैक फ्रेजर मैकगर्क के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स का बल्ला भी जमकर चला। स्टब्स ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लबाजों के कमाल की बल्लेबाजी के दमपर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 57 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। दिल्ली की टीम आने वाले मुकाबलों में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। दिल्ली की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें टीम ने 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि 5 मैचों में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।