IPL 2024 Auction का हिस्सा बनने पर ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, साथ ही बनाया एक अद्भुत रिकॉर्ड 

Photo Courtesy:: BCCI (Rishabh Pant)
Photo Courtesy:: BCCI (Rishabh Pant)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ (Rishabh Pant) पंत लंबे समय के अंतराल के बाद क्रिकेट के किसी बड़े मंच पर नजर आए। दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को पंत एक भयानक कार दुघर्टना का शिकार हो गए थे। तब से लगभग एक साल तक वह क्रिकेट से दूर रहे हैं। पंत मिनी ऑक्शन में शामिल होकर आईपीएल (IPL) के पहले कप्तान भी बन गए हैं। यह अद्भुत रिकॉर्ड ऋषभ पन्त के नाम हो गया है।

मिनी ऑक्शन में शामिल होने को लेकर ऋषभ पंत ने बताया है कि

मैं बच्चें के रूप में सोचता था कि एक दिन मैं नीलामी की मेज पर बैठने में सक्षम हो जाऊंगा। लेकिन मुझे विश्वास नहीं था कि मैं वास्तव में ऐसा कभी कर पाऊंगा। पर किसी तरीके से चीजें ठीक हो गई और मैं ऐसा करने में सक्षम हो पाया हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह मौका मिला है। मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत अनुभव है क्योंकि इससे कुछ नया ही सीखने को मिलता है।

हालांकि ऋषभ पंत ने इस बात को स्वीकार किया था कि वह नीलामी दल का हिस्सा बनने से पहले घबराहट में थे लेकिन नीलामी के मेज पर उनकी उपस्थिति उत्साह और विश्वास से भरी दिखी।

ऋषभ पंत ने अपनी घबराहट को लेकर बताया है कि

मेरे लिए घबराहट निश्चित रूप से एक ऐसा बिंदु है जिस पर मुझे काम करना है। लेकिन जब भी आप कुछ नया करते हैं तो घबराहट हमेशा बनी रहती है। मैं एक व्यक्ति के रूप में विकसित होना चाहता हूं जो भी कुछ सीख सकता हूं, वह सीखना चाहता हूं।

पंत ने 98 आईपीएल मैचों की 97 पारियों में 34.61 की औसत से 2838 रन बनाए हैं। वहीं इनके नाम एक शतक और 15 अर्धशतक भी दर्ज है। पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2271 रन बनाए हैं। 30 वनडे में एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ उनके बल्ले से 865 रन निकलें हैं। इसके अलावा 66 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 987 रन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now