IPL 2024 मे ऋषभ पंत की वापसी तय! विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद दिए संकेत

New Zealand v India - 2nd T20
तेजी से रिकवर हो रहे हैं ऋषभ पंत

2024 के शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में अलग-अलग क्रिकेट लीग की शुरुआत हो चुकी है। बात दक्षिण अफ्रीका टी20 (SA20) की करें या इंटरनेशनल लीग टी20 की हर ओर स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। हालांकि इन लीग्स के बीच फैंस बेसब्री को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2024) का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस लीग के शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 तक पंत पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट आएंगे।

ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में वह जिम में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने जो फोटो स्टोरी में शेयर की है। ऋषभ पंत द्वारा शेयर की गई यह फोटो देख फैंस को पूरा यकीन है कि उनका यह चहेता खिलाड़ी आईपीएल के पहले पूरी तरह से फिट हो जाएगा। फैंस को ऋषभ पंत द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है।

ऋषभ पंत इससे पहले आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के ऑक्शन टेबल पर भी नजर आए थे। ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत का एक वीडियो भी दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया था। जिसमें पंत ने अपनी रिकवरी और वापसी को लेकर बयान दिया था। पंत ने कहा था कि ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों के मुकाबले अब मैं काफी बेहतर हूं। अभी भी रिकवरी में कुछ महीने का वक्त लगेगा पर मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इसे कर लूंगा।’

आपको बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे के बाद से वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now