'लगता है आप भूल गये', IPL 2024 में वापसी करने से पहले ऋषभ पंत ने साझा किया नया वीडियो

Neeraj
Picture Courtesy: Rishabh Pant Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Rishabh Pant Instagram Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 से एक्शन से दूर हैं। कार एक्सीडेंट में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी। पंत लम्बे समय से नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक्सीडेंट के बाद से फिटनेस हासिल करने के अपने सफर को दिखाया है।

एक्सीडेंट के बाद से बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि वो आईपीएल 2024 के जरिये एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। इस एक्सीडेंट के बाद उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट और आईपीएल का 16वां सीजन भी मिस किया है। फैंस भी उनकी वापसी का इंतजार रहे हैं।

सोमवार को ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने एक्सीडेंट के बाद से अपनी रिकवरी हासिल करने के सफर को दिखाया है। इस दौरान वो ट्रेनर्स के साथ मिलकर मेहनत करते नजर आये।

पंत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

लगता है आप भूल गये, मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं। याद रखें जब यह कठिन था और यह अत्यधिक था और आपको डर लगता था और फिर भी आप अकेले चलते थे? तब आपके पास उत्तर नहीं थे और आप रास्ता नहीं देख पा रहे थे और हार मानना चाहते थे? आप फिर भी चलते रहे। कभी मत भूलना कि।

पंत के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'आप सच्चे चैंपियन हैं।'

आईपीएल के पिछले सीजन में हमें ऋषभ पंत की कमी बहुत खली थी- रिकी पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी ऋषभ पंत की वापसी की राह देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में हमें उनकी कमी काफी खली थी। आगामी सीजन में उनके खेलने और विकेटकीपिंग करने को लेकर पोंटिंग ने कहा,

मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अभी उनसे खेलने के बारे में पूछा तो वे हां कहेंगे और विकेटकीपिंग करने के लिए भी तैयार हो जाएंगे। हालांकि, हम अभी इस मामले में और इंतजार करना चाहेंगे। वे कमाल के खिलाड़ी हैं और हमारे कप्तान हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में हमें उनकी कमी बहुत खली थी। अगर आप देखें, तो पिछले 12-13 महीनों में उन्होंने काफी मेहनत की है। वे खुद को बहुत भाग्यशाली भी समझते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now