इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के जबरदस्त रोमांच के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के सहायक कोच मलोलन रंगराजन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की बल्लेबाजी में कैसे बदलाव आया और उनके इस बदलाव के पीछे किनका हाथ है।
दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। वह अंत तक क्रीज पर जमे रहे और टीम को आईपीएल 2024 को पहली जीत दिलाई। कार्तिक की कमाल बल्लेबाजी को लेकर आरसीबी के बोल्ड डायरीज के वीडियो में रंगराजन ने कहा कि ‘दिनेश कार्तिक पहले लोगों में से एक थे शायद भारत में भी जिन्होंने अपने लिए कोचों की नियुक्त करना शुरू किया। उनके करियर के उस पड़ाव पर उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो उनका मार्गदर्शन कर सके। एक ऐसे व्यक्ति की जो उनका देखभाल कर सके। सौभाग्य से उन्हें अभिषेक नायर के रूप में वह व्यक्ति मिला।’
रंगराजन ने आगे कहा कि ‘हम जैसे लोग, शंकर बसु, मैं, अभिनव मुकुंद हम उनके बहुत करीब हैं। ऐसे में उन्हें एक अलग पहलू वाले व्यक्ति की जरूरत थी जो उन्हें दूसरी दिशा की ओर धकेल सके और दिनेश कार्तिक के लिए यह उस समय काफी जरूरी था। उन्होंने कई बार कमबैक किया है और कमबैक करने के लिए कई सारी चीजों पर काम किया है। सौभाग्य से वह अभिषेक नायर रहे जिनके साथ वह जुड़े हुए हैं।’
रंगराजन की बातों से साफ हो गया है कि अभिषेक नायर द्वारा लाए बदलाव के बाद दिनेश कार्तिक कमाल का खेल दिखा रहे हैं। दिनेश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदों पर 28 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे। कार्तिक अब अपना यह फॉर्म आईपीएल के पूरे सीजन में बरकरार रखना चाहेंगे।