IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ सिद्धि विनायक मंदिर में लगवाई हजारी, देखें तस्वीरें 

Neeraj
चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ियों ने किये सिद्धि विनायक के दर्शन (Photos: Instagram)
चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ियों ने किये सिद्धि विनायक के दर्शन (Photos: Instagram)

CSK Players Visited Sidhi Vinayak Temple: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जबरदस्त जीत करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में हजारी लगवाई, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना सातवां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 अप्रैल को खेलने उतरेगी, जो कि लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है। लखनऊ रवाना होने से पहले मंगलवार को सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर सहित टीम के अन्य सदस्यों ने अपनी पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर में भागवान के दर्शन किये। हंगरगेक ने इस वाकये की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं।

राजवर्धन हंगरगेकर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
राजवर्धन हंगरगेकर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

2 मैच लगातार हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 में की जबरदस्त वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी। उन्होंने अपने पहले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी। दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई के विजयरथ को रोकने वाली टीम बनी।

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले गए मैच में भी सीएसके को शिकस्त का सामना करना पड़ा था जो उसकी दूसरी हार साबित हुई। फिर डिफेंडिंग चैंपियन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके होम ग्राउंड में चेन्नई के लिए जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि सीएसके विरोधी टीम को उनके घर में हरा पाने में संघर्ष कर रही थी। हालाँकि, कुछ चुनौतियों का सामना करने के बावजूद चेन्नई की टीम अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दम पर मुंबई को शिकस्त देने में कामयाब रही।

मौजूदा समय में सीएसके आठ अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है और लखनऊ के खिलाफ भी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

LSG vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में अब तक तीन बार आमना-सामना हो चुका है। इस दौरान दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत है और एक मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह दोनों टीमों के बीच कड़ी चुनौती देखने को मिलती है।

Quick Links