किससे मिली शुभमन गिल को कप्तानी की प्रेरणा? स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा, देखें वीडियो

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
शुभमन गिल पहली बार करेंगे गुजरात की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस (GT vs MI) से होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। आज होने वाले मुकाबले से शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल में अपनी कप्तानी का डेब्यू करते नजर आएंगे। अपनी कप्तानी के डेब्यू से पहले गिल ने बताया कि उन्हें कप्तानी की प्रेरणा किससे मिली है।

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शुभमन गिल कप्तानी को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘जाहिर है, माही भाई। मैंने उनके नेतृत्व में नहीं खेला है लेकिन बचपन से उनको देखकर बड़ा हुआ हूं तो उनसे जो चीजें सीखा हूं वह काम आएगी। जिस तरह से वह टीम को संभालते हैं। मेरे लिए वह प्रेरणा है। विराट कोहली की कप्तानी में भी मैं कुछ टेस्ट मैच खेल चुका हूं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं खेला है। मैंने सबसे ज्यादा क्रिकेट रोहित भाई की कप्तानी में खेला है तो मैं उनकी कुछ अच्छी बातों को अपनी कप्तानी में लेकर आऊंगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना शानदार रहेगा। इस मैदान पर हम मुंबई से कभी नहीं हारे हैं। उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही इस मैच में भी होगा।’

शुभमन गिल ने अपने बयान से यह तो साफ कर दिया है कि उन्हें कप्तानी की प्रेरणा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हिटमैन रोहित शर्मा से मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दिग्गजों से प्रेरणा लेकर शुभमन गिल अपने कप्तानी डेब्यू पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

आपको बता दें कि शुभमन गिल पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते थे। हालांकि आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद गुजरात ने शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया है। गिल को कप्तानी में अनुभवी केन विलियमसन का पूरा साथ मिलेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now