IPL 2024 : SRH का 'लकी चार्म' सोशल मीडिया पर वायरल, भाई अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी पर मनाया जश्न

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा (Photos: X)
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा (Photos: X)

Abhishek Sharma Sister Enjoying His Batting Against LSG: आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था, जिसे मेजबान टीम ने महज 9.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया। एसआरएच की सलामी जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई है। अभिषेक शर्मा की घातक बल्लेबाजी को उनकी बहन कोमल शर्मा भी स्टेडियम से एन्जॉय करती नजर आईं।

Ad

SRH की टीम की लकी चार्म हैं कोमल शर्मा

कोमल शर्मा अक्सर अपने भाई और उनकी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रही हैं। हैदराबाद के फैंस तो उन्हें टीम की लकी चार्म भी मानते हैं। आज के मैच में जब अभिषेक शर्मा मैदान पर लखनऊ की टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, तो उनकी अपने दोस्तों संग ख़ुशी मनाती नजर आईं।

आप भी देखें यह तस्वीर:

Ad
Ad

गौरतलब है कि इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने महज 28 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। जबकि हेड ने अपना अर्धशतक केवल 16 गेंदों पर पूरा किया। आईपीएल के 17वें सीजन में हेड ने यह कारनामा तीसरी बार किया है।

अभिषेक के साथ-साथ ट्रैविस हेड ने भी लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इनकी पारियों की मदद से हैदराबाद ने इस मुकाबले में लखनऊ को बेहद बुरी तरीके से 10 विकेटों से हराया।

इस जीत की मदद से पैट कमिंस की टीम अब अंक तालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है। दूसरी तरफ, केएल राहुल की टीम अब छठे पायदान पर खिसक गई है। उनके लिए अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की राह और मुश्किल होती जा रही है।

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीजन की शुरुआत से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। उन्होंने अब तक खेले 12 मैचों में 36.45 की औसत और 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाये हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications