आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का घमासान आज से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इस चीज़ को लेकर भविष्यवाणी शुरू हो गई है कि इस बार किसके बल्ले से सबसे अधिक रन निकलेंगे। इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का नाम भी जुड़ गया है। गिलक्रिस्ट ने भी इसे लेकर अपनी भविष्वाणी की है और उनका मानना है कि इस बार टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में शुभमन गिल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, लेकिन इस बार गिलक्रिस्ट ने उनका नाम नहीं लिया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज जायसवाल का नाम लिया है। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 712 रन बनाये थे और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर टॉप पर रहे थे।
16वें सीजन में भी जायसवाल ने अपने बल्ले से धमाका किया था। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.31 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये थे। यही वजह है कि 52 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को लगता है कि जायसवाल टूर्नामेंट के दौरान भी अपना फॉर्म बरकरार रखने में सफल रहेंगे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। यह खुलासा गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर के शो के दौरान किया था।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह तनुष कोटियान को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। तनुष कोटियान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कोटियान फ्रेंचाइजी द्वारा मिले इस मौके का भुनाने का पूरा प्रयास करेंगे।