लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/4 का बड़ा स्कोर बनाया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के जमाये। संजू सैमसन को रियान पराग का अच्छा साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। रियान पराग ने भी 43 रनों की अहम पारी खेली।
संजू सैमसन के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने 11 रन बनाये और यशस्वी जायसवाल को तूफानी शुरुआत मिलने के बाद भी वह केवल 24 रनों का योगदान दे पाए। अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरेल ने भी 20 रनों की अहम पारी खेली लेकिन सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में संजू सैमसन की धमाकेदार पारी की वाहवाही हो रही है।
संजू सैमसन की धमाकेदार पारी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
(संजू सैमसन दो छक्के लगाने के बाद)
(संजू सैमसन की कप्तानी पारी, उन्होंने 52 गेंदों पर 82 नाबाद रन बनाये जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे)
(आईपीएल की शुरुआत में बेहतरीन पारी खेलने के बाद संजू सैमसन)
(स्पिन गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलना संजू सैमसन की मास्टरक्लास, बहुत बढ़िया खेले)
(आईपीएल 2020 से संजू सैमसन ने 99 छक्के लगाये हैं, तब से लेकर अबी तक सबसे ज्यादा छक्के )
(संजू सैमसन और आईपीएल का पहला मैच, इससे बेहतर लव स्टोरी हो तो बताओ)
(जय शाह और चयनकर्ताओं से अपने बल्ले से बात करते हुए संजू सैमसन)
(पहले आईपीएल मैच में शानदार पारी खेलने के बाद संजू सैमसन)
(आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में संजू सैमसन एक महान बल्लेबाज हैं)
(संजू सैमसन पहला मैच बनाम बाकी मैच)
(मिलिए ऑरेंज कैप के विजेता संजू सैमसन से)