LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 अप्रैल को लखनऊ में आईपीएल 2024 का एक और बेहतरीन मुकाबला खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविन्द्र जडेजा और एमएस धोनी की जबरदस्त पारियों के चलते लखनऊ के सामने 177 का लक्ष्य रखा लेकिन सुपर जायंट्स को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कोक के द्वारा शानदार शुरुआत मिली और लखनऊ ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर 2 अंक और अपने खाते में कर लिए।लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 82 रनों की लाजवाब पारी खेली तो डी कोक ने 54 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इससे पहले चेन्नई के लिए एमएस धोनी ने फिर से धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 9 गेंदों पर 28 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स 5वें स्थान पर ही काबिज रही, चेन्नई सुपर किंग्स को अंक तालिका में कोई नुकसान नहीं और टीम अभी भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है। केएल राहुल ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुँच गए है जबकि मुस्ताफिजुर रहमान भी 1 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में 11 विकटों के साथ नंबर 4 पर आ गए हैं। आइए नज़र डालते हैं IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर:IPL 2024 पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है:1) राजस्थान रॉयल्स - 7 मैचों के बाद 10 अंक2) कोलकाता नाइट राइडर्स - 6 मैचों के बाद 8 अंक3) चेन्नई सुपर किंग्स - 7 मैचों के बाद 8 अंक4) सनराइजर्स हैदराबाद - 6 मैचों के बाद 8 अंक5) लखनऊ सुपर जायंट्स - 7 मैचों के बाद 8 अंक6) दिल्ली कैपिटल्स - 7 मैचों के बाद 6 अंक7) मुंबई इंडियंस - 7 मैचों के बाद 6 अंक8) गुजरात टाइटंस - 7 मैचों के बाद 6 अंक9) पंजाब किंग्स - 7 मैचों के बाद 4 अंक10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 7 मैचों के बाद 2 अंकIPL 2024 में किन तीन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 7 मैचों के बाद 361 रन2- रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स): 7 मैचों के बाद 318 रन3- रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस): 7 मैचों के बाद 297 रनIPL 2024 में किन तीन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट?1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) - 7 मैचों के बाद 13 विकेट2- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) - 7 मैचों के बाद 12 विकेट3- गेराल्ड कोट्जी (मुंबई इंडियंस) - 7 मैचों के बाद 12 विकेट