IPL 2024 : सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारते दिखे श्रेयस अय्यर, मजेदार वायरल वीडियो आया सामने 

Neeraj
Picture Courtesy: KKR Vibe Twitter Snapshots
Picture Courtesy: KKR Vibe Twitter Snapshots

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारते दिखे रहे हैं।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में केकेआर को सीएसके के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में लगातार तीन मैच जीतने के लिए कोलकाता की ये पहली हार रही।

सुनील नरेन (27) और अय्यर ने (34) ने बल्लेबाजी के दौरान अपनी टीमों को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद केकेआर 137/9 का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी।

मैच के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस सेशन में अय्यर को नरेन के अंदाज में गेंदबाजी करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने कुछ गेंदें भी की।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में अब तक दाएं हाथ के ऑलराउंडर नरेन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने चार मैचों में 40 की औसत और 189.41 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में 7.37 के इकॉनमी रेट से चार विकट झटके हैं।

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की बात करें, तो वो अब तक अपनी लय में नजर नहीं आये हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 30.33 की औसत से 91 रन बनाये हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.88 का रहा है।

मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान अय्यर ने बताया कि पावरप्ले के बाद विकेट बदल गया था। हमने सोचा था कि इस पिच पर 160-170 का स्कोर अच्छा रहेगा, लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद हम रनों की गति बनाये रखने में कामयाब नहीं रह पाए।

हालाँकि, अय्यर इस बात से संतुष्ट भी दिखे कि टूर्नामेंट की शुरुआत में उनकी टीम को इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया। इससे खिलाड़ी काफी कुछ सीखेंगे और स्थितियों का विश्लेषण करने की जरूरत है, जिससे इसका सर्वोत्तम उपयोग करने में मदद मिलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now